दुःखद:- शिक्षिका की टैक्टर की टक्कर से मौत, 4 माह पहले ही शिक्षामित्र से बनी थी सहायक अध्यापक


बाह (आगरा)। क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव की रहने वाली और औरैया में तैनात शिक्षिका अंजू शर्मा (30) की बुधवार सुबह ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई। उनके साथ स्कूटी पर रही पांच साल की बेटी बाल-बाल बची।


परिजनों के मुताबिक प्रतापपुरा गांव के नाथूराम की बेटी अंजू शर्मा बतौर शिक्षामित्र जरार के प्राइमरी स्कूल में नियुक्त थी। चार महीने पहले उनकी नियुक्ति औरैया के सुरानगांव के प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर हुई थी। बुधवार सुबह वह अपनी पांच साल की बेटी को लेकर स्कूटी से स्कूल जा रही थी। रास्ते में ट्रैक्टर की स्कूटी में टक्कर लग गई। बेटी को बचाने के चक्कर में व ट्राली के पहिये के नीचे आ गईं थी। हादसे की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे।