शिक्षक 27 नवंबर को मशाल जुलूस निकलेंगे


लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक वीपी मिश्र की अध्यक्षता में नगर निगम में हुई।

मोर्चा के महासचिव शशी कुमार मिश्र ने बताया कि बैठक में सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी रवैया की निंदा करते हुए कर्मचारियों एवं शिक्षकों से अपील की है कि 27 नवंबर को मशाल जुलूस और नौ दिसंबर को पूर्णता काम बंदी को सफल बनाएं।मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजा पर अभी तक वार्ता कर मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया। मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, वेतन समिति की रिपोर्ट पर निर्णय एवं शासनादेश जारी करना, महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान, कैशलेस इलाज, स्थानीय निकायों, राजकीय निगमों, विकास प्राधिकरण में कैडर रिव्यू कर सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, घाटे के नाम पर राजकीय निगमों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ न देना तथा बकाया देयकों का भुगतान करना शामिल है।