प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के 26,000 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर मांग पत्र सौंपा है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि रोजगार के लिए उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक विज्ञापन जारी नहीं होता है।
सोमवार को भाजपा कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने जिलाध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। जिलाध्यक्ष यज्ञेश पांडेय ने कहा कि लगभग दो माह से लखनऊ में प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज और वाटर कैनन से बौछार करके धरना-प्रदर्शन से विचलित करने का प्रयास किया गया। मगर नौजवानों का उत्साह कम नहीं हुआ है। उन्होंने शिक्षामित्रों के 1.37 लाख पदों के सापेक्ष खाली 26,000 पदों पर अविलंब भर्ती की जाए। अभिषेक तिवारी ने कहा कि जब तक खाली पदों के लिए विज्ञापन जारी नहीं होता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।