लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सीधे प्रवेश की तिथि को 14 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। इन कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 08 नवंबर से शुरू हुई थी, जो 12 नवंबर तक प्रस्तावित है। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि छात्रहित को देखते हुए काउंसिलिंग प्रक्रिया को 14 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।