बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखा विभाग पर एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने 12 हजार रुपए घूस देने के बाद भी जीपीएफ भुगतान न होने का आरोप लगाया है। शिक्षक ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि रिटायरमेंट के आठ माह गुजरने के बाद भी मुंहमांगी डिमांड पूरी न कर पाने के कारण भुगतान नहीं किया जा रहा है।
बांगरमऊ के अटवा प्राथमिक विद्यालय से रामेन्द्र कुमार तिवारी 31 मार्च को रिटायर हुए थे। उन्हें अभी तक जीपीएफ की पूरी रकम नहीं मिली है। मंगलवार को तिवारी ने डीएम को पत्र देकर आरोप लगाया है कि तमाम चक्कर लगाने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। आरोप है विभाग के कर्मचारी भुगतान के एवज में 70 हजार रुपए मांग रहा है।
शिक्षक कहना है कि बीमार होने की वजह से पीजीआई में भर्ती था, तभी उसके बेटे से 12 हजार रुपए संबधित कर्मचारी ने ऐंठ लिए पर भुगतान नहीं किया है। बताया कि विवश होकर उसने 15 जून को आरटीआई के जरिए अपने जीपीएफ खाते की 15.11.89 से 31.02.21 तक प्रमाणित प्रति मांगी है। आरोप है कि उसे आज तक सूचना नहीं दी गई। पीड़ित ने डीएम से मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।