यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा कार्यक्रम का मसौदा भी तैयार किया जा रहा है। अनुमान है जल्द ही इसे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर
अपलोड कर स्टूडेंट्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। हालांकि हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख को एक दफा और बढ़ाया गया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकें। 12 नवंबर 2021 को जारी एक ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षाओं में साल 2021 में पंजीकृत छात्र भी बैठ सकेंगे। बशर्ते इसके लिए उन्हें यूपी बोर्ड द्वारा लागू किए गए नियमों को ध्यान में रखते हुए 20 नवंबर 2021 तक अपनी निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
अपलोड कर स्टूडेंट्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। हालांकि हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख को एक दफा और बढ़ाया गया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकें। 12 नवंबर 2021 को जारी एक ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षाओं में साल 2021 में पंजीकृत छात्र भी बैठ सकेंगे। बशर्ते इसके लिए उन्हें यूपी बोर्ड द्वारा लागू किए गए नियमों को ध्यान में रखते हुए 20 नवंबर 2021 तक अपनी निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
कब तक बोर्ड एग्जाम कराए जाने की है उम्मीद
अक्सर यूपी बोर्ड के एग्जाम फरवरी-मार्च के महीने में कराए जाते हैं। ऐसे में वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा भी फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है। इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन परीक्षाओं को फरवरी महीने में भी पूरा कराया जा सकता है। हालांकि अभी तक एग्जाम डेट से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसके लिए बोर्ड छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।