कानपुर। :जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि करीब है। नवोदय विद्यालय समिति ने अचानक एक बदलाव किया है जिसके तहत एक विशेष प्रमाणपत्र को उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाणित कराना अनिवार्य होगा जहां छात्र कक्षा पांच में अध्ययनरत है।
जो आवेदन बिना सत्यापित प्रमाणपत्र के हो चुके हैं, उन्हें नए प्रमाणपत्र को सत्यापित कराकर क्षेत्र के नवोदय विद्यालय में जमा करना होगा।समिति ने एक विशेष फॉर्मेट जारी किया है जिसमें सर्टिफिकेट (संशोधित) लिखा गया है। इसे नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें छात्र से सम्बंधित पूरा विवरण भरना होगा। इसमें एक फोटो भी चस्पा होगा। इसे भरने के बाद स्कूल प्रधानाध्यापक से सत्यापित कराना होगा। इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। बड़ी संख्या में छात्रों के फॉर्म भरे जा चुके हैं। उनके लिए यह सुविधा दी गई है कि वे दोबारा प्रमाणपत्र डाउनलोड कर लें और उसे भर कर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से सत्यापित करा लें। इसके बाद इसे सम्बंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में जमा करा दें।
जो आवेदन बिना सत्यापित प्रमाणपत्र के हो चुके हैं, उन्हें नए प्रमाणपत्र को सत्यापित कराकर क्षेत्र के नवोदय विद्यालय में जमा करना होगा।समिति ने एक विशेष फॉर्मेट जारी किया है जिसमें सर्टिफिकेट (संशोधित) लिखा गया है। इसे नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें छात्र से सम्बंधित पूरा विवरण भरना होगा। इसमें एक फोटो भी चस्पा होगा। इसे भरने के बाद स्कूल प्रधानाध्यापक से सत्यापित कराना होगा। इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। बड़ी संख्या में छात्रों के फॉर्म भरे जा चुके हैं। उनके लिए यह सुविधा दी गई है कि वे दोबारा प्रमाणपत्र डाउनलोड कर लें और उसे भर कर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से सत्यापित करा लें। इसके बाद इसे सम्बंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में जमा करा दें।