26 October 2021

मानदेय नहीं मिला तो फीकी होगी रसोइयों की दीवाली


बहराइच | 

प्राथमिक विद्यालय रसोइयां वेलफेयर एसोसिएशन को पिछले 10 महीने से मानदेय नहीं मिला है। जिससे वे आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे हैं। प्रान्तीय संयुक्त सचिव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर बैठक कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर दीवाली से पहले मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि मानदेय नहीं मिला, तो एसोसिएशन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।एसोसिएशन की प्रान्तीय संयुक्त सचिव संजू तिवारी ने कहा कि लगभग 12000 रसोइये विद्यालयों में तैनात हैं। सभी लोग पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। यदि रसोइयों को समय से मानदेय नहीं मिला, तो सभी की दीवाली फीकी रह जाएगी। सभी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मानेदय दिलाने व एक रसोइया अनभावती को करमोहना कम्पोजिट विद्यालय से निकाल गया था। उसे पुनः विद्यालय में तैनात करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।