विषय- बी०आर०सी० (अध्ययन केन्द्र) द्वारा एन०आई०ओ०एस० के डी०एल०एड० प्रशिक्षण हेतु आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र डायट को उपलब्ध कराने के संबंध में। महोदय,
एन०आई०ओ०एस० द्वारा शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों हेतु ओ०डी०एल० माध्यम से संचालित डी०एल०एड० प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आपके जनपद के बी०आर०सी० अध्ययन केन्द्र बनाए गये थे, जिन्हें डायट द्वारा उक्त हेतु धनराशि आवंटित की गयी थी। एन०आई०ओ०एस० द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची (संलग्न) के अनुसार आपके जनपद के कतिपय बी०आर०सी० द्वारा अद्यतन उक्त धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र जनपद के डायट को उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि इस सम्बन्ध में डायट द्वारा निरन्तर बी०आर०सी० को निर्देश दिये जा रहे हैं। प्रथम वर्ष का उपभोग प्रमाण-पत्र उपलब्ध न कराये जाने के कारण द्वितीय वर्ष की धनराशि का आवंटन भी एन0आई0ओ0एस० द्वारा नहीं किया जा पा रहा है। एन०आई०ओ०एस०, क्षेत्रीय केन्द्र, प्रयागराज द्वारा उपभोग प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 17.09.2021 निर्धारित की गयी थी। पत्र के साथ संलग्न सूची के अनुसार अपने जनपद के बी०आर०सी० (अध्ययन केन्द्र) को र्भित प्रशिक्षण हेतु आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र दिनांक 04.102021 तक निर्धारित प्रारूप पर जनपद के डायट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें।