बेसिक शिक्षा विभाग:- एरियर निकलवाने के नाम पर 10 परसेंट लेता था BSA कार्यालय का बाबू, वीडियो हुआ वायरल
पीलीभीत। बीएसए कार्यालय के लेखा विभाग में तैनात लिपिक नवल किशोर कपूर का रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पांच हजार की रिश्वत मांगे जाने का मामला है। बीएसए ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा विभाग में फंड का पैसा निकालने के बदले पांच हजार की रिश्वत लिपिक ने मांगी थी। बताया जा रहा है कि एक शिक्षक संघ के नेता ने रिश्वत देते समय वीडियो बना लिया था। वीडियो में लिपिक पांच सौ रुपये और मांग रहा है। बताया जा रहा है कि एक शिक्षक के निधि का फंड निकाले को लेकर रिश्वत मांगी गई है। पैसे देना वाला कह रहा है कि किसी तरह से इतने पैसे की ही व्यवस्था हो पाई है। इस पर पहले लिपिक ने कम पैसे होने के कारण लेने से मना कर दिया। बाद में देने वाले ने जोर दिया, तो पैसे लेकर पांच सौ रुपये और देने की बात लिपिक कह रहा है। इस रिश्वत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। शिक्षक नेता ने आरोप लगाया कि खुद उसने वीडियो बनाई है। जिसमें लिपिक पैसा मांग रहा है। बीएसए चंद्रकेश यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कराकर संबंधित लिपिक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
देखें यह वीडियो 👇