02 September 2021

कबाड़ी के यहां पहुंचीं बच्चों के लिए आईं किताबें, बीएसए कार्यालय से बीआरसी भेजी गई थीं पुस्तकें


चंदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र के लिए भेजी गई बीस बंडल किताबें बिछिया कला स्थित कबाड़ी की दुकान पर पहुंच गईं। बीएसए ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है।

बुधवार को बीएसए कार्यालय से कक्षा एक से पांचवीं तक की किताबों का बंडल लाद कर एक पिकअप वाहन धानापुर बीआरसी के लिए रवाना हुआ। वाहन चालक किताबें बीआरसी पर न ले जाकर बिछियां कला स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर उतारने लगा। आसपास के लोगों ने यह देखा तो सूचना एसडीएम न्यायिक प्रदीप कुमार को दी। आवास से कलेक्ट्रेट जा रहे एसडीएम तुरंत कबाड़ी की दुकान पर पहुंचे। उन्हें देख किताबें उतार रहे पिकअप सवार लोग वाहन लेकर भाग निकले। लेकिन 20 बंडल उतर चुके थे। एसडीएम की पूछताछ में दुकानदार सही जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बीएसए को इसकी सूचना दी। इससे बीएसए कार्यालय में अफरातफरी मच गई। पुस्तक प्रभारी समेत जिम्मेदार अफसरों व कर्मचारियों के मोबाइल बंद हो गए।