आज भी कई बेसिक स्कूलों में रसोईघर ही नहीं

प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों को स्मार्ट बनाने की कवायद जारी है। बैठने के लिए डेस्क बेंच से लेकर बिजली व पानी सहित तमाम संसाधन विकसित किए जा रहे हैं। ये काम आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जा रहे हैं। इसके बावजूद अब तक जिले के 206 स्कूलों में मिड डे मील बनाने के लिए रसोईघर ही नहीं है। 


बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के साथ हुई समीक्षा बैठक में स्कूलों में रसोईघर न होने का मामला सामने आया था। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) को पत्र लिखकर बताया कि सभी स्कूलों को रसोईघर से संतृप्त किया जाए।