मांगें पूरी कराने के लिए कर्मचारी नौ अगस्त को करेंगे आंदोलन


लखनऊ। ठेकेदारी प्रथा, पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण रोकने सहित विभिन्न कर्मचारी समस्याओं पर ध्यानाकर्षण के लिए इप्सेफ 9 अगस्त को (अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर) पूरे देश में आंदोलन चलाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रदर्शन कर पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजेंगे। शनिवार को बलरामपुर चिकित्सालय में परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह घोषणा की गई।


महामंत्री अतुल मिश्रा और प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि यह आंदोलन कुछ खास नारों के साथ चलाया जाएगा। इसमें नई पेंशन स्कीम भारत छोड़ो, ठेकेदारों भारत छोड़ो, वेतन व अन्य सुविधाओं में असमानता भारत छोड़ो, महंगाई भत्ते को एरियर के साथ वहाल करो जैसे नारों के जरिए प्रदर्शन कर कर्मचारियों की समस्याओं पर सरकार का ध्याना आकृष्ट कराया जाएगा। सुनील ने कहा कि 'एक देश, एक टैक्स, एक विधान' पूरे देश में लागू है तो कर्मचारियों को एक जैसा वेतन व सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही हैं। अतुल ने कहा कि प्रत्येक जिला शाखा व संबद्ध संघ अपने पैड पर 9 अगस्त को पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजेंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्रा, संगठन प्रमुख डॉ. केके सचान, प्रवक्ता अशोक कुमार भी शामिल हुए।