*जवाहर नवोदय विद्यालय ग्यारहवीं कक्षा प्रवेश सूचना 2021*
*जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 में प्रवेश हेतु 26 अगस्त 2021 तक के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चालू है।* कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है-
1. कक्षा 10वीं पास विद्यार्थी फाॅर्म भर सकते है।
2.अबकी बार आवेदन ऑनलाइन किए गए है।
3.केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे ।
4.चयन 10वीं के नम्बर से होगा ।
5.10वीं की मेरिट से चयन ।
6. ऑनलाइन फाॅर्म में निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड होंगे -
●विद्यार्थी का फोटो और हस्ताक्षर
●आधार कार्ड
●विद्यार्थी के पिता के हस्ताक्षर
●फोन नंबर और 10वीं कक्षा की मार्क शीट
7. विद्यार्थी की जन्म तिथि 01.06.2003 से 31.05.2007 तक होनी चाहिए ( दोनों तिथि भी शामिल )।
8.आवेदन की अंतिम तिथि 26.08.2021 है।चुंकि यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया है इसलिए अंतिम दिनों में सर्वर इत्यादि की समस्या हो सकती है इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें ।
☆📚अपने प्रतिभावान बच्चों के सर्वांगीण विकास व उज्ज्वल भविष्य के लिए नवोदय की प्रवेश परीक्षा में प्रविष्ट करवाकर उसे प्रवेश का अवसर प्रदान करें !
*जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश दसवीं कक्षा के मेरिट के आधार पर होगा। जितने भी फाॅर्म भरें जाएंगे उनकी मेरिट लिस्ट बनेगी और उसी आधार पर ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश होगा। फार्म में 3 जवाहर नवोदय विद्यालय के नाम भर सकते हैं। आॅनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं।*