इन दिनों दो दिवसीय साप्ताहिक लॉकडाउन चल रहा है। रविवार को तो अवकाश रहता है लेकिन शनिवार को लेकर कई सवाल थे। इस बाबत बीएसए केके ओझा ने तस्वीर स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा है कि शनिवार को भी विद्यालय खुलेंगे और शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि को पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि सरकारी ऑफिस भी खुलते हैं, इसलिए स्कूल भी खुलेंगे।
NOTE: यह खबर कन्नौज जिले की है फिर भी आप अपने जिले में अवश्य पता कर लें.