परिषदीय शिक्षकों की जिला स्तर पर परीक्षा लेने का उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने किया विरोध,


प्रदेश के जिलों में जिला अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से विना पूर्व सूचना के अचानक शिक्षको ,शिक्षा मित्रों, व अनुदेशकों का ऑनलाइन परीक्षा का आदेश जारी कर शिक्षको ,शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है,जब बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ऐसा कोई आदेश निर्गत नही है ,और ना ही शिक्षक नियमावली में वर्णित है, की शिक्षको से चयन उपरांत समय समय पर परीक्षा ली जाएगी,तो


"जिला स्तर पर परीक्षा लेने का"

जिला प्रशासन द्वारा किसके आदेश पर परीक्षा कराने के आदेश जारी हो रहें है। प्रदेश के शिक्षको का परीक्षा करना न्याय संगत नही है, शिक्षकों का उत्पीड़िन बन्द कराए सरकार । प्रदेश में जिला प्रशासन,द्वारा किये जा रहे परीक्षा कराने के तुगली फ़रमान को तुरंत वापस कराए सरकार, ऐसे आदेश से प्रदेश के शिक्षक समुदाय में आक्रोश व असंतोष व्याप्त हैं।ऐसे आयोजनों को पूरे प्रदेश के शिक्षक, शिक्षा मित्र, व अनुदेशक वहिष्कार करते हैं।
अनिल यादव, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ