प्रयागराज : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने शिक्षामित्र बचाओ वादा निभाओ अभियान के तहत मेजा विधायक नीलम करवरिया को ज्ञापन सौपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों को नियुक्ति दी जाए। संगठन के महामंत्री जनार्दन पांडेय ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में अगस्त 2018 में समस्या निदान के लिए कमेटी गठित की गई थी ।
इस कमेटी के निर्णय को सार्वजनिक कर शिक्षामित्रों को लाभान्वित किया जाए नई शिक्षानीति में समायोजन के लिए भारत सरकार को सुझाव प्रस्ताव भी भेजा जाए। इस मौके पर वसीम अहमद, सुनील तिवारी, संतोष शुक्ला, निशा तिवारी, सिद्धराज सिंह, दशरथ भारती आदि मौजूद रहे।