primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic sHiksha news
प्रयागराज : प्रदेश के राजकीय कालेजों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 208 में अहम विषयों के पद खाली पड़े हैं। इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना न पड़े इसलिए भर्ती का कटऑफ अंक घटाने की मांग हो रही है, ताकि सभी पदों पर शिक्षकों का चयन हो सके वहीं चयनितों को जल्द नियुक्ति और वेतन भुगतान कराने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है। प्रदेश सरकार ने राजकीय कालेजों में एलर्टी ग्रेड शिक्षकों के चयन में पहली बार लिखित परीक्षा का प्रविधान करके इसका जिम्मा उत्तर प्रदेश लोकसंवा आयोग को सौंपा था। लंबे समय बाद परिणाम घोषित हुए लेकिन, पहली बार हुईं कंप्यूटर शिक्षक के 1673 पदों की परीक्षा अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं कर सके। पुरुष व महिला वर्ग में केवल 36 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। गणित के 435 पदों के सापेक्ष 435 तो विज्ञान के 1045 पदों पर सिर्फ 84 ही उत्तीर्ण हुए। अभ्यर्थी अब इन पदों को भरने के लिए तय कटऑफ अंक घटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि बिना नई भर्ती के ही पदों को भरा जा सके।
हिंदी व सामाजिक विज्ञान के चयनितों को नहीं मिल रही नियुक्ति
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के हिंदी व सामाजिक विज्ञान के चयनितों की फाइलें महीनों से उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग व शिक्षा निदेशालय के बीच घूम रही हैं। चयनित दोनों संस्थानों का चक्कर काट रहे हैं। यूपीपीएससी ने राजकीय माध्यमिक कालेजों में रिक्त 15 विषयों में 10,768 पदों की भर्ती निकाली थी |इसमें 13 विषयों के चयनितों को नियुक्ति मिल चुकी है। लेकिन, पेपर लीक प्रकरण में फंसने के कारण हिंदी व सामाजिक विज्ञान का परिणाम विलंब से जारी किया गया ।