यूपी में अब तबादला प्राप्त शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता और साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक ने सभी जिलों के वित्त एवं लेखा अधिकारी को आदेश जारी किया है कि वे एलपीसी का तबादला सूची से मिलान करके तत्काल वेतन भुगतान कराएं । विगत 3 माह से स्थानांतरित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है, जिससे शिक्षक काफी परेशान व निराश हैं।
इस आदेश के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सेवा 7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षकों के वेतन पर समीक्षा की और बताया कि वित्त व लेखाधिकारी शिक्षकों की एलपीसी का सत्यापन करने के बाद ही वेतन भुगतान कराएंगे।
वित्त नियंत्रक ने वित्त एवं लेखा अधिकारी को आदेश दिया है कि वे अंतर्जनपदीय तबादले में कार्यभार ग्रहण करने वाले ऐसे शिक्षकों को जिनकी एलपीसी मिल गई है का वेतन भुगतान अतिशीघ्र अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सूची से मिलान कर कर कराएं। और साथ ही वेतन भुगतान की सूचना बेसिक व परिषद के मुख्यालय पर भेजें।