अयोध्या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से अब तक जिले में 24 प्राथमिक शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को महामारी की चपेट में आकर मौत की नींद सोने वाले शिक्षकों की सूची सार्वजनिक करते हुए गहरा दुख जताया। साथ ही अन्य कोरोना संदिग्ध शिक्षकों की शीघ्रता व सुविधाजनक ढंग से जांच कराकर दवा उपचार कराने की मांग की है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के बाद से संक्रमित हुए विभिन्न कर्मचारियों का निधन भी हो चुका है। लगभग हर विभाग से कई अधिकारी, कर्मचारी इसकी चपेट में आए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग पर इसका सर्वाधिक असर पड़ा है। पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के बाद से ही संक्रमित हुए 24 शिक्षकों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि तमाम शिक्षक कर्मचारी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं उ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने सोमवार को अब तक कोरोना से मृत हुए शिक्षकों की सूची जारी करते हुए दुख जताया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कोरोना ने हमारे 24 शिक्षकों को मौत के घाट उतार दिया है। इसमें मया ब्लॉक में सर्वाधिक छह, मवई में तीन तारुन में तीन, हैरिंग्टनगंज में तीन, रुदौली में दो, बीकापुर में दो, मिल्कीपुर में दो व अमानीगंज क्षेत्र में तीन शिक्षकों का निधन हो चुका है। बताया कि बड़ी संख्या में शिक्षक अब तक संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्राथमिकता के तौर पर ऐसे शिक्षकों की जांच कराने की विशेष व्यवस्था करते हुए उनका समुचित उपचार कराना सुनिश्चित करे।