TGT-PGT शिक्षक भर्ती:- अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी नहीं दूर हुई आवेदन की परेशानी


प्रयागराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए टीजीटी एवं प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने के बाद भी परेशानी दूर नहीं हुई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि चयन बोर्ड ने आवेदन की तिथि तो बढ़ा दी लेकिन सर्वर एवं वेबसाइट की समस्या का समाधान नहीं किया गया। चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती का विज्ञापन एनआईसी के कॉमन सर्वर पर जारी करने के कारण वेबसाइट सही तरीके से नहीं चल रही है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण चयन बोर्ड में काम पूरी तरह से ठप है। अभ्यर्थियों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण अब अभ्यर्थी साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन आवेदन करने से बच रहे हैं। उनकी चिंता है कि 21 अप्रैल तक आवेदन नहीं कर सके तो अवसर खत्म हो जाएगा। टीजीटी, प्रवक्ता के अभ्यर्थियों का कहना है कि जब पूरा सिस्टम उप पड़ा है तो ऐसे समय में आवेदन करना भी खतरे से खाली नहीं है।

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आवेदन की तिथि दोबारा बढ़ाने के साथ ही शिक्षक भर्ती के लिए अलग सर्वर बनाने और वेबसाइट की समस्या दूर करने की मांग की है। अभ्यर्थियों अनिल कुमार, राकेश पांडेय, प्रतिमा, श्वेता का कहना है कि जब चयन बोर्ड में सभी के संक्रमित होने से इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया है तो फिर आवेदन की तिथि भी बढ़ाई जानी चाहिए।