प्रार्थना पत्र प्रारूप
सेवा में
जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला अधिकारी जनपद -
द्वारा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
जनपद -
विषय-निर्वाचन ड्यूटी काटने के सम्बंध में
महोदय
निवेदन है कि प्राथिनी -------सहायक /प्रधानाध्यापक के पद पर प्राथमिक /पूर्व माध्यमिक विद्यालय-- -विकास क्षेत्र-- में कार्यरत है।जिस की ड्यूटी पंचायत चुनाव में पार्टी कोड संख्या ---कार्मिक कोड संख्या---पर लगी है।तथा प्रार्थिनी के पति -- ---- सहायक/ प्रधानअध्यापक के पद पर प्राथमिक------ में कार्यरत है उनकी भी पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी है ,जिसका ड्यूटी पार्टी कोड,,,, एवं कार्मिक कोड,,,, है।दोनों लोगो की डयूटी लग जाने से चुनाव ड्यूटी में आने जाने व बच्चों की देखभाल में अधिक असुविधा होगी।
अतः महोदय से निवेदन है कि प्रार्थिनी को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने की कृपा करें।
महती कृपा होगी।
प्राथिनी
हस्ताक्षर
नाम
पद
विद्यालय का नाम
कार्मिक कोड
पार्टी कोड
दिनांक
मोबाइल नम्बर
संलग्न-- 1- प्रार्थिनी की चुनाव
ड्यूटी की प्रति
2- पति के चुनाव ड्यूटी की प्रति