बस की टक्कर से प्राथमिक शिक्षक की मौत

Shamli कांधला। ट्रैक्टर-ट्राली से शुगर मिल में गन्ना डालने जा रहे शिक्षक की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। शिक्षक की मौत से परिवार के सदस्यों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।


कस्बा एलम के शास्त्री नगर निवासी सुभाष (48) पुत्र बाबू क्षेत्र के गांव जिड़ाना के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे। बुधवार को शिक्षक सुभाष अपने ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना भरकर रमाला शुगर मिल में ले जा रहे थे। बाईपास रोड पर कस्बे की और से जा रही रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। रोडवेज की टक्कर से शिक्षक की मौत हो गई। रोडवेज चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया। शिक्षक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।