बीमार शिक्षकों को मतगणना से मुक्त करने की मांग


जौनपुर। पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित और कई की जान जाने के बाद अब मतगणना में ड्यूटी लगाए जाने से शिक्षक सहमे हुए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को पत्रक भेजकर बीमार शिक्षकों को मतगणना ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है।

डीएम को भेजे गए पत्रक में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कराने में जितने भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी उसमें से अधिकांश शिक्षक बीमार हैं। अभी शिक्षक स्वस्थ्य भी नहीं हो पाए थे की उनकी ड्यूटी मतगणना में लगा दी गई है। शिक्षक संघ के संतोष कुमार सिंह, लक्षमीकांत सिंह, रामदुलार यादव, लालसाहब यादव आदि ने मांग की है। कि जिन शिक्षकों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है उनकी ड्यूटी मतगणना में न लगाई जाए। शिक्षकों की ड्यूटी दो पाली में लगाई गई है और एक पाली में 12 घंटे ड्यूटी करना है ऐसे में मांग की गई है कि शिक्षकों की ड्यूटी मतगणना में केवल एक पाली में ही लगाई जाए।