लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है की 15 अप्रैल तक स्कूलों के बंद रहने के दौरान न कोई ट्रेनिंग होगी और न ही कोई शिक्षक स्कूल जाएगा। केवल उन्हीं में शिक्षक व बच्चे स्कूल जाएंगे जहां परीक्षाएं व प्रैक्टिकल चल रहे होंगे। इसके अलावा सब कुछ बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट किया है। सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा प्राइवेट सहित सभी स्कूलों को इसका आदेश मानना होगा।