मुजफ्फरनगर। जिला प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को तब हड़कंप मच गया, जब कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी और तीन अध्यापक पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर ड्यूटी कटवाने जा पहुंचे। पॉजिटिव रिपोर्ट देख केंद्र में मौजूद मेडिकल पैनल से जुड़े डॉक्टरों ने दूर से ही उनके प्रार्थनापत्र लेकर आला अफसरों को इसकी रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद पीड़ित बैरंग लौट गए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद में 19 अप्रैल को द्वितीय चरण में मतदान होना है। इसके लिए जनपद में चुनाव ड्यूटी लगाई जा चुकी है और शहर के भोपा रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल में इन कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को उक्त चुनाव प्रशिक्षण केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक-एक कर चार कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र पर जा पहुंचे। उक्त कर्मचारी प्रशिक्षण केंद्र में स्थित मेडिकल पैनल के डॉक्टरों के पास पहुंचे ओर खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए इसकी रिपोर्ट देकर चुनाव ड्यूटी काटने की मांग की। इनमें एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही तीन प्राइमरी विद्यालयों के सहायक अध्यापक शामिल है। इनमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तो अपने परिवार के अन्य सदस्यों के भी बीमार होने की बात कही। प्रशिक्षण केंद्र में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को देख वहां हड़कंप मच गया। मेडिकल पैनल से जुड़े डॉक्टरों ने इसकी जानकारी आला अफसरों को देकर आगे कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें लौटा दिया। उधर, एडीएम प्रशासन अमित सिंह का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, वो इस संबंध में जानकारी लेकर जांच कराएंगे।