मतदान अधिकारी 2 के लिए अति महत्वपूर्ण- अधिकतर बूथों पर संभव है कि सभी वार्डो के सदस्यों का भी चुनाव हो, ऐसी स्थिति में किसी लंबी मेज पर उपर्युक्त प्रकार से कागज चिपका लें। उस पर आपके बूथ से सम्बंधित वार्ड संख्या दर्ज कर दें। BDC में भी स्प्लिट हो सकता है, उसमे भी कागज की पर्ची में वार्ड से वार्ड तक नोट करके चिपका दें। इससे आपको काफी आसानी होगी।