अब मास्टर जी बोलेंगे हैप्पी बर्थडे, स्कूल के हर बच्चे का धूमधाम से मनाया जाएगा जन्मदिन


प्रयागराज। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में अब बच्चों के जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे गूंजेगा विद्यालय में हर बच्चे का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके लिए महीने के अंतिम शनिवार को कार्यक्रम रखा जाएगा। अप्रैल से बर्थ डे मनाने की शुरुआत कराई जाएगी। बच्चे एवं शिक्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इससे बच्चों का उत्साह बढ़ने के साथ उनकी पठन-पाठन में रुचि भी बढ़ेगी।



बेसिक शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल करते हुए सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से बच्चों का जन्मदिन मनाने का निर्देश दिया है। स्कूलों को इसके लिए अलग से बजट नहीं होगा और बच्चों से कोई चंदा नहीं लिया जाएगा। शिक्षक अपने स्तर से ही तैयारी करेंगे और बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे। जिस बच्चे का जन्मदिन होगा उसे सभी बच्चे अपने हाथ से बना ग्रीटिंग कार्ड देंगे। जन्मदिन वाले बच्चे को अभिभावक एवं शिक्षक उपहार देंगे। साथ ही इस दिन विद्यालय को सजाया जाएगा। स्कूल में मिड डे मील में बच्चों के लिए खीर और पूड़ी बनाई जाएगी।