राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 14 को



लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 14 मार्च को 'ए' ब्लॉक दारूलशफा के कॉमनहाल में होगी। परिषद के प्रचार मंत्री आनंद कुमार सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा प्रदेश के कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों का पूरा न होना और भक्तों आदि में कटौती व उन्हें समाप्त किया जाने के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा तय करना है।


परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा और महामंत्री आरके निगम ने बताया कि बैठक कर्मचारियों के नए मांग पत्र पर चर्चा, समस्याओं पर शासन के कार्रवाई न करने के कारण पैदा हुई कठिनाइयों पर विचार के साथ ही संगठन को मजबूत करने पर विचार होगा। बैठक में सभी जिला शाखाओं, मंडलों, प्रांतीय पदाधिकारियों आदि को बुलाया गया है। लगभग एक वर्ष बाद यह बैठक हो रही है।