बीएसए पर शिक्षकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप, संघ इस कृत्य पर आया विरोध मेव


हाथरस: बीएसए पर शिक्षकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डीएम को ज्ञापन दिया है।


हाथरस। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस को बीते दिनों ज्ञापन देते समय शिक्षकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डीएम को ज्ञापन दिया है।


बीतों दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र जिलाधिकारी के साथ बैठक में थे। वहीं पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंच गए। जिस पर बीएसए ने उन्हें डांट लगा दी। इसको लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नाराजगी जता रहा है। महासंघ ने बीएसए के द्वारा अपनी शब्दावली पर खेद प्रकट किए जाने की मांग की गई है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रविकांत मिश्रा, मंडलीय उपाध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा, संजय कुमार शर्मा, डॉ. संजय गौतम, आशुतोष अग्निहोत्री, विमल शर्मा, मनोज शर्मा, राहुल देव, अजय शर्मा, अजीत राणा, हरिओम सिंह, रामगोपाल, प्रदीप पचौरी, गोपाल शर्मा, देवेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश शर्मा आदि शामिल थे।


मामले को लेकर बीएसए मनोज कुमार मिश्र का कहना है कि अभद्र भाषा का आरोप गलत है। जिलाधिकारी महोदय की मीटिंग में था, वहां पर जाकर इन्होंने ज्ञापन देना चाहा था, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। ज्ञापन देना था तो पूर्व में सूचना देते या फिर हमारे में ऑफिस में आकर ज्ञापन देते। इसी को लेकर फटकार लगाई थी, लेकिन भाषा अभद्र नहीं थी।