गोरखपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि रिक्त पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कराई जानी चाहिए।
अध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में नामांकित छात्र संख्या के आधार पर ही विद्यालयों में कंपोजिट धनराशि व यूनिफार्म के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाए।
मंत्री राजेश यादव ने कहा कि शिक्षकों की किसी भी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से नहीं हो रही है। अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर डॉ. अनिल गुप्त, सुनील सिंह, मुकुल राय, ओम प्रकाश गौड़, परिभ्रांत चंद्र कौशिक, राघव पांडेय, प्रदीप साहनी, ज्ञान प्रकाश राय, ज्ञानेश्वर यादव, हरिकेश यादव आदि मौजूद रहे।