शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप स्थानान्तरित परिषदीय अध्यापकों के कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण किये जाने के सम्बन्ध में।
शैक्षिक सत्र 2019 -20 हेतु अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप स्थानान्तरित परिषदीय अध्यापकों के कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश संख्या-85/68-5-2021-15 (149)/2010 दिनाँक 21 जनवरी 2021 के अनुक्रम सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक-वेoशिoपo /17869 18037/2020-21 दिनॉँक 25.01.2021 के द्वारा स्थानान्तरित किये गये अध्यापकों को कार्यभार से मुक्त किये जाने हेतु दिनाँक 01.02.2021 एवं 02.02. 2021 निर्धारित की गयी है।
अतः उक्त के सन्दर्भ में आपको निर्देशित किया जाता है कि इस पत्र के साथ सलग्न प्रारूप को अपने कार्यालय के अभिलेखानुसार मिलान करने के उपरान्त पूर्ण करके चार पत्रावलियों में तत्काल अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे सम्बन्धित अध्यापकों को समयान्तर्गत स्थानान्तरित जनपद हेतु कार्यमुक्त किया जा सके। इस हेतु आप निर्धारित तिथियों में अपने कार्यालय में कार्यालय समय में उपस्थित रहे ।
नोट: 01- जिन अध्यापक/अध्यापिकाओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही गतिमान हो तो उस अध्यापक को कार्यभार से मुक्त न किया जाये। किसी भी विद्यालय के बन्द / एकल होने की दशा में स्थानान्तरित अध्यापक तब तक कार्यमुक्त नहीं
02- किया जायेगा, जब तक उस विद्यालय में अध्यापक की व्यवस्था न हो जाये (उपरोक्ति दोनों स्थिति में वस्तुस्थिति से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को तत्काल अवगत कराया जाये)।
03- कार्यमुक्त होने वाले समस्त अध्यापकों की सेवापंजिका में समस्त प्रविष्टयां यथा सेवा सत्यापन, अवकाश, अनुशासनात्मक कार्यवाही की समस्त प्रविष्टियां पूर्ण करें।
04- अध्यापक द्वारा तैयार की गयी पत्रावलियां (04 प्रतियों) में पत्राजात संलग्न दिये गये निर्देशों के क्रम में हों तथा किसी भी दशा में पत्रावली अपूर्ण न हो। 04 प्रतियों में से 01 पत्रावली खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सुरक्षित रखी जाये तथा 03 प्रतियां अध्यापक द्वारा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध करायी जायेगी।
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण 2019-20 हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पीलीभीत में कार्यमुक्ति हेतु जमा किये जाने वाले आवश्यक पत्रावलियां ।
निम्नलिखित अभिलेखों के 4 सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित पृथक-पृथक चार फाईल कवर में अधोलिखित क्रम में व्यवस्थित कर जमा किये जाने हैं:
01- स्थानान्तरण आदेश 2019-20 का प्रिंट (02 अतिरिक्त फोटो संलग्न करें)
02 ज्येष्ठता का दावा प्रस्तुत नहीं करने से सम्बन्धित 10 रूपये के स्टैम्प पर नोटरी शपथ-पत्र ।
03- विद्यालय से कार्यमुक्ति आदेश(खण्ड शिक्षा अधिकारी से हस्ताक्षरित)
04-- विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज अध्यापक द्वारा निर्गत अदेय प्रमाणपत्र(खण्ड शिक्षा अधिकारी से हस्ताक्षरित)
05- प्रथम नियुक्ति आदेश (छायाप्रति)
06- प्रथम कार्यभार ग्रहण रिर्पोट(छायाप्रति)
07- जनपद के अन्दर स्थानान्तरण आदेश I(यदि हुआ हो, छायाप्रति) 08- जनपद के अन्दर स्थानान्तरण के पश्चात कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र(यदि हुआ हो, तो
छायाप्रति)
09- पदोन्नति आदेश (यदि हुआ हो, तो छायाप्रति ) 10- पदोन्नति के पश्चात कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र (छायाप्रति)।
11- पैन कार्ड (छायाप्रति)।
12- आधार कार्ड(छायाप्रति)
13- वेतन आहरण बैंक पासबुक(छायाप्रति) 14- वेतन आहरण का अदेय प्रमाणपत्र (छायाप्रति)
15- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
16 गम्भीर बीमारी (कैंसर/हृदय रोग/किडनी / लीवर ) सम्बन्धी प्रमाण पत्र (सी0एम0ओ0 द्वारा
प्रमाणित) ( यदि लागू हो) 17- पति/पत्नी के उ०प्र० सरकारी सेवा में होने पर उनके नियुक्ति पत्र एवं कार्यभार ग्रहण
पत्र की छायाप्रति (यदि लागू हो) 18- पति के सेना/अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत होने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) ।
19- हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक तीनों वर्ष के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र ( छायाप्रति) । बी0एड0/बी०पी०एड० अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र (छायाप्रति ) ।
20- बी0टी०सी०/वि०वी०टी०सी0/ उर्दू बी०टीoसी0 के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र ( छायाप्रति)।