Mission 17140:- शिक्षकों के केस 17140 पर फिर मिली अगली डेट




वकील से वार्ता के आधार पर
आज कोई भी याची कोर्ट में नहीं जा सकता है।
15 फ़रवरी डेट लग गई है।फ्रेश केस में ही लिस्टिंग होगी।
फ्रेश केस का मतलब यह होता है कि उस पर सुनवाई होनी ही होनी है अर्थात जज महोदय इस केस को गंभीरता से ले रहे हैं ।सुनवाई के दौरान सबसे पहले फ्रेश केस ही लिस्टेड होते हैं।