आर्थिक तंगी में गयी शिक्षामित्र की जान


"आर्थिक तंगी में गयी शिक्षामित्र सोवरन सिंह की जान"


प्राथमिक विद्यालय मदनपुरा विकासखंड फतेहपुर सीकरी जनपद (आगरा) में कार्यरत शिक्षामित्र सोवरन सिंह जी की तीन माह से मानदेय भुगतान न होने से आर्थिक तंगी एवं मानसिक अवसाद के कारण आज रात ह्रदयघात से मृत्यु हो गयी । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ परम् पिता परमात्मा से प्रार्थना करता है कि भाई सोवरन सिंह जी की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा दुख की इस असीम घड़ी में शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे। संगठन पीड़ित परिवार के प्रति अपनी सम्बेदना ब्यक्त करता है तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ा है भावभीनी श्रद्धांजलि ॐ शांति 🙏