आपको जिन जिलों के स्कूल की लिस्ट चाहिए यहां मिल जाएगी, देखे कहां पर स्थित है आपका विद्यालय और कितनी है दूरी, इस वेबसाइट की मदद से


आपको जिन जिलों के स्कूल की लिस्ट चाहिए यहां मिल जाएगी


नोट:- सबसे पहले आप इसमें जिले (districts) को सिलेक्ट करेंगे उसके बाद संबंधित ब्लॉक (Blocks)को सेलेक्ट करेंगे तत्पश्चात आप अपनी न्याय पंचायत/ संकुल(cluster) को सेलेक्ट करेंगे और अपना विद्यालय ढूंढ लेंगे कहां पर है




विशेष सूचना   
नवनियुक्त शिक्षक भाइयों और शिक्षिका बहनों के लिए-                         
विद्यालय आवंटन पूरी प्रक्रिया के बाद
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
 आवंटन लेटर को ले जाकर brc पर jayege वहाँ पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जी आपके आवंटन फॉर्म पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को जोइन कराने के लिए लिख देंगें
जब आप विद्यालय पहुचेगे तो प्रधानाचार्य पत्र व्यव्हार पर आपका जोइनिंग से सम्बंधित लिखकर आपकी आख्या पर साइन करके attendence रजिस्टर मे आपका नाम अंकित कर देंगे आप वही पे अपने हस्ताक्षर करेगे
साइन की हुई आख्या आप sdi के पास आकर हस्ताक्षर करवाएगे उसकी एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लेंगे और 1 कॉपी आपकी वही पर जमा कर ली जाएगी उसके साथ आपका एक सेट जमा होगा साथ ही ओरिजिनल मैडिकल और charecter जमा कर लिये जायेगे
.इस प्रक्रिया के 4 से 5 दिन बाद सर्विस बुक और अध्यापक चरित्रावाली के लिये बुलाया जाएगा
.इसके साथ ही आपका मानव सम्पदा फॉर्म और NPS फॉर्म जमा किया जाएगा
.मानव सम्पदा id और paasword आपको फॉर्म जमा करने के 8 से 10 दिन के अन्दर brc से दे दी जाएगी
.उसके पश्चात आप अपने documemt अपलोड करेगे जिससे सारी प्रक्रिया पुर्ण हो जाएगी
अब आप मानव सम्पदा पे रजिस्टर हो चुके होंगे छुट्टी etc ले सकेगे