बेसिक में पढ़ा रहे फर्जी शिक्षक की पत्नी ने खोली पोल, बीएसए ने किया बर्खास्त, अब होगी वेतन की वसूली



उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी पाने वाले शिक्षक की पोल उसकी पत्नी ने ही खोल दी। जांच में आरोपी शिक्षक का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। इसके बाद जांच समिति ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरविंद पाठक ने शिक्षक को बर्खास्त करने के साथ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं। बताया जा रहा है पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। इस पर पत्नी ने विभाग से उसकी शिकायत कर दी थी

देवेश सिंह पुत्र रमेश चंद्र की नियुक्ति बीटीसी 2008 के तहत प्राथमिक विद्यालय रजौरा में सहायक अध्यापक पद पर हुई थी। देवेश सिंह ने एक जुलाई 2011 को विद्यालय में ज्वाइन किया था। वर्तमान देवेश टूंडला ब्लाक के प्राइमरी स्कूल ठारखूबी में तैनात था।