नवनियुक्त शिक्षकों के विद्यालय ज्वाइन करने की प्रक्रिया



1- सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्रदान करने के लिए BRC जाएंगे साथ में दो संपूर्ण डाक्यूमेंट्स की फाइलें लेकर जाएंगे एक फाइल स्कूल में भी जमा होगी एक अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रखें


Note- 👇👇
1. दो चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल की फोटो कॉपी, एक में चरित्र और मेडिकल ओरिजिनल भी लगेंगे नियुक्ति पत्र , विद्यालय आवंटन नियुक्त पत्र, योगदान आख्या अलग से लेकर जाना है 3 फाइल फोटो कॉपी की होगी जब स्वप्रमाणित हुई होगी

2- बीआरसी से जॉइनिंग लेटर पर अनुमति लेने के बाद अपने स्कूल जाएंगे वहां पर जो भी प्रधानाध्यापक अध्यापक उपस्थित होगा उससे अपना पदभार ग्रहण करेंगे

3- पदभार ग्रहण कराने वाला अध्यापक या प्रधानाध्यापक आपकी योगदान आख्या पर जॉइनिंग टाइम नोट कर देंगे एवं प्रमाणित भी कर देंगे

4- उसके बाद विद्यालय में ही अपने व्यवहार पंजिका भर लेंगे एवं उपस्थित पंजिका पर अपने हस्ताक्षर करेंगे

5- पुनः सभी लोग BRC आएंगे और योगदान आख्या खंड शिक्षा अधिकारी जी के वहां जमा कर देंगे

👉उपरोक्त बिंदुओं के अनुसार कार्य पूर्ण करने के बाद आप को अगले दिन से विद्यालय जाना होगा
👉इसके बाद मानव संपदा पोर्टल का फार्म भरकर बीआरसी पर ही जमा करना होगा वहां से एक आईडी प्राप्त होगी जिस पर अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे

👉विद्यालय प्रातः 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक✍