69000 भर्ती के जिला आवंटन केस की सुनवाई लगभग लगभग 1 घंटे 5 मिनट चली थी, सुनवाई का सार


जिला आवंटन केस की आज सुनवाई लगभग लगभग 1 घंटे 5 मिनट चली थी। केस 2:00 बजे शुरू हो गया था और 3:05 पर खत्म हुआ था, आज के सुनवाई का सार

*जिला आवंटन केस की आज सुनवाई लगभग लगभग 1 घंटे 5 मिनट चली थी। केस 2:00 बजे शुरू हो गया था और 3:05 पर खत्म हुआ था।* *

आज केस के शुरुआत में एक बार फिर से अधिवक्ता बी.डी पांडे और राजीव त्रिपाठी जी द्वारा हम लोगों को पार्टी ना बनाने का मुद्दा उठाया जिसमें जज साहब ने अपॉजिट पार्टी को हमें पार्टी बनाते हुए कॉपी सर्व करने का आदेश दिया।* कोर्ट में आज बेसिक शिक्षा सचिव उपस्थित थे लेकिन वह जज साहब के सवालों का सही से जवाब नहीं दे पा रहे थे। जिसमें पर हमारे (RK पांडेय, BD पांडे),अधिवक्ताओं ने मिलकर जज साहब को पूरी स्थिति से अवगत कराया गया। आज सरकार की तरफ से कोई भी बड़ा अधिवक्ता नहीं आया जो के उम्मीद से विपरीत था। उसके बाद जज साहब ने एक बात क्लियर कर दी कि हम सेकंड, थर्ड और फोर्थ लिस्ट को डिस्टर्ब नहीं करेंगे। जिसका विरोध करते हुए विपक्ष के अधिवक्ता ओझा जी और प्रभाकर अवस्थी द्वारा एक बार फिर से पूरा आवंटन को रद्द करते हुए 68500 के सापेक्ष नया आवंटन करने के लिए जोरदार बहस की गई। लेकिन जज साहब ने एक बार पुनः कहा कि नहीं यह संभव नहीं है हम बीच का रास्ता निकलेंगे जिससे कि अब यह मामला यहीं पर खत्म हो जाए। और साथ साथ ये भी कहा के अब कोई नया याची नहीं बनेगा विपक्ष की ओर से। उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा को आदेश दिया कि अगली तारीख को वह पूरा ब्यौरा लेकर कोर्ट में उपस्थित हो कि किस जनपद में कितने पद रिक्त हैं और कितने भरे हुए। कोर्ट ने अगली तारीख 4 फरवरी नियत की है। उम्मीद है कि 4 तारीख को इस केस का फाइनल डिसीजन आ जाए।कुल मिलाकर आज कोर्ट का रुख देखते हुए यह तय है कि हम लोग एक बार फिर से डबल वैसे भी अपने जिला आवंटन को बचाने में जरूर सफल रहेंगे।

हमारी तरफ से बकील

1. #बीडी_पांडे डेजिगनेटेड सीनियर अधिवक्ता, इलाहबाद यूनिवर्सिटी के फिक्स्ड अधिवक्ता।

2. #आरके__पांडे उर्फ #बबुआ_पांडेय ( बार काउंसिल प्रयागराज के 2 बार के अध्यक्ष)

3. #पी_एन_सक्सेना (विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े)

4. #राजीव_कुमार_त्रिपाठी #अनुराग_गोस्वामी & टीम