बहुत जल्द योगी सरकार द्वारा चुनावी मौसम में बेसिक शिक्षा परिषद में 50 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों को एक और भर्ती में मौका देने का आदेश दिया है।लेकिन सरकार को इससे पहले टीईटी का भी आयोजन करना होगा जिसके लिए PNP ने शासन के पास अपना प्रस्ताव भी भेज दिया है.लेकिन शासन ने मंजूरी नहीं दी, अब तीसरी बार फिर PNP प्रस्ताव तैयार कर जल्द भेजेगा. सरकार इस पर जल्द कार्यवाही आगे बढ़ाएगी। जिससे सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का पालन हो सके और युवाओं को जल्द रोजगार मिल सके.
इसके साथ माध्यमिक शिक्षा में भी 20 हजार से अधिक पदों पर चयन होना है। इसकी तैयारी भी चल रही है. अभी बहुत जल्द ही tgt-pgt का नया व संसोधित विज्ञापन जारी होगा.