आज अपर मुख्य सचिव के अधिवक्ता पी के गिरि ने कहा कि 22 जनवरी की डेट में ही प्रत्यावेदन निस्तारित कर दिया गया है।जिसे उन्होंने कोर्ट में प्रस्तुत किया और अपर मुख्य सचिव के न आने के कारण हेतु उनकी महत्वपूर्ण मीटिंग में होने की बात कही।उनके प्रतिनिधि के रूप में वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद थे जिनके बारे में वकील साहब नहीं बता पाए।इस पर कोर्ट ने कहा कि शपथ पत्र के साथ निस्तारण दाखिल करिए।इस पर पी के गिरि ने कहा कि दो सप्ताह का मौका दे दीजिए।जज साहब ने चेतावनी देते हुए मौका दिया।अगली सुनवाई 15 फ़रवरी को होगी।