शिक्षण संग्रह एवं ध्यानाकर्षण मॉड्यूल पर आयोजित होगी परीक्षा, 15 फरवरी के बाद सभी परिषदीय शिक्षकों को देनी होगी परीक्षा


लखीमपुर खीरी। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की आधारशिला, शिक्षण संग्रह एवं ध्यानाकर्षण माड्यूल की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 75 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शामिल हुए। इस परीक्षा का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश गुप्ता


ने किया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जिले के प्रत्येक विकासखंड से 05-05 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शामिल हुए परीक्षा के उपरांत उन्होंने सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को माड्यूल की प्रासंगिकता आवश्यकता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस मॉड्यूल किए महत्वता पर प्रकाश डालते हुए इसकी विशेषताएं बताई। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों की आधारशिला, शिक्षण संग्रह एवं ध्यानाकर्षण माड्यूल की परीक्षा आगामी 15 फरवरी के बाद आयोजित होगी । जिसकी तैयारी अभी से करना शुरू कर दें ताकि गुणवत्ता के साथ परीक्षा ना केवल प्रतिभाग करें बल्कि उसमें बेहतर स्थान हासिल करें।