24 December 2020

परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में घुसे बदमाश, पिस्टल निकालकर शिक्षिका की कनपटी पर ताना, देखें शिक्षिका का स्टेटमेंट


ब्रेकिंग न्यूज़ जौनपुर डिहीया ग्राम सभा ग्राम प्राथमिक विद्यालय प्रथम 11:30 पर 2 बदमाशों ने लूट और मारने के इरादे से विद्यालय में घुसे और पिस्टल निकालकर शिखा सिंह के कनपटी पर लगा दिया शिखा सिंह के चिल्लाने पर यहां के हेड मास्टर देवेंद्र बहादुर सिंह और सहायक अध्यापक आकाश कुमार शशी सिंह नंदिनी सिंह मौके पर मौजूद थी इन लोगों ने ईट पत्थर से वार किया इतने पर बदमाश वहां से भाग निकले गांव वालों का कहना है अगर प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिली तो हम विद्यालय बंद कर देंगे।