36590 नवनियुक्त शिक्षकों का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने के संदर्भ में कार्यक्रम व बजट जारी। देखें आदेश ... और अधिक जानने के लिए क्लिक करें!



69000 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों का दो दिवसीय ओरिएण्टेशन कार्यक्रम (फेज-2) आयोजित करने के सम्बन्ध में आदेश व दिशा निर्देश जारी

36590 नवनियुक्त शिक्षकों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए आदेश जारी-

*सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें-* 

अवगत कराना है कि *नवनियुक्त* *शिक्षकों (फेज-2)  को गुणवत्ता संवर्धन एवं* *मिशन प्रेरणा के अंतर्गत* *संचालित गतिविधियों के बारे में दो* *दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम* *प्राचार्य, डायट की* *अध्यक्षता में संचालित किया* *जाएगा।* तत्सम्बन्धी विस्तृत दिशानिर्देश संलग्न है- 

👉 ओरियंटेशन कार्यक्रम *26 दिसम्बर 2020 से 20* *जनवरी 2021 के मध्य* संबंधित डायट में आयोजित किया जाएगा ।
 👉 *डायट के प्रवक्ताओं द्वारा सत्रों* *का संचालन संलग्न समय* *सारणी के अनुसार किया* *जाए* 
👉 *सत्रों का मिनट टू मिनट तैयारी/* *अभ्यास, सत्रों का डायट* *प्रवक्ताओं के मध्य बंटवारा* *तथा संदर्भ सामग्री का* *अध्ययन करते हुए* *गुणवत्तापरक एवं प्रभावी* *ओरिएंटेशन संपन्न कराया जाए* ।
👉 डायट द्वारा ओरियंटेशन की *तिथि,*  *संदर्भ सामग्री एवं* *प्रेजेंटेशन की* *प्रति पूर्व में ही राज्य* *परियोजना कार्यालय को* *भेजी जाए ।* 

अतः दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संचालित करने के लिए डायट स्तर पर विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए एवं *संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार* *ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समयान्तर्गत संचालन*  *सुनिश्चित करायें।* 

आज्ञा से,

महानिदेशक 
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश