मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी/रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर एक नया बदलाव किया गया है, देखे पूरा प्रोसेस


मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी/रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर एक नया बदलाव किया गया है
देखे पूरा प्रोसेस:


इससे पहले Leave Module पर क्लिक करने पर 7 ऑप्शन आता था
01-Apply Leave,
02-view balance,
03-view application status,
04- cancel leave,
05 -leave early joining,
06 -send joining request,
07-calendar,
     लेकिन अब मानव सम्पदा पोर्टल में बदलाव कर दिया गया है,
अब leave Module पर क्लिक करने पर- दो ओप्शन आ रहा है, 
01--- My Leave
02---Other leave

01--My Leave-पर क्लिक करने पर उपर्युक्त 7ऑप्शन आएंगे(जब आपको छुट्टी लेनी हो,सेंड ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट भेजनी हो तब My Leave पर क्लिक करेगे।

02--Other Leave--
इस कॉलम में उस समय आपको क्लिक करना होगा जब आपको किसी अध्यापक द्वारा रीपोर्टिंग ऑफिसर बनाया गया हो, और आपके द्वारा छुट्टी को अप्रूव करना होगा तब।
Other leave-का ऑप्शन इसलिए दिया गया है कि सम्भवतः अब हो सकता है की आकस्मिक अवकाश को अप्रूव करने के लिए विद्यालय के हेडमास्टर/इंचार्ज हेडमास्टर को ही अब रीपोर्टिंग ऑफिसर बनाया जाएगा(हालांकि कहीं-कही Beo की जगह हेडमास्ट/इंचार्ज हेडमास्टर को ही रिओर्टिंग बनाया गया है)

Other Leave--पर क्लिक करने पर 3 ऑप्शन आएगा--
       01--View pending Request,
       02--Disposed Leaves, 
       03--view joining Request

View pending Request--इस कॉलम में क्लिक तब करेगे जब किसी ने आपको रीपोर्टिंग ऑफिसर बनाया है और छुट्टी को अप्रूव करना हो,

Disposed Leave-- इसका मतलब रीपोर्टिंग ऑफिसर के तौर पर आपके द्वारा जो छुट्टी अप्रूव की गई है वो आपके बाल पर शो करेगा,

View joining Request- इस कॉलम में, छुट्टी अप्रूव करने के बाद जब विद्यालय जॉइनिंग करने की ज्वाइनिंग रिकेस्ट भेजा जाएगा तो आपके बाल पर शो करेगा-दाहिने तरफ Action-कॉलम में जायेगे तो view पर क्लिक करेगे तो नेक्स्ट पेज आएगा और Comment कॉलम में कुछ लिखना होगा No या जो भी हो,
फिर Approve पर क्लिक करना होगा छुट्टी अप्रूव हो जाएगी