Module-13, 14 और 15 की रिपोर्ट डैशबोर्ड होने लगी हैं. कृपया आप प्रशिक्षण करने के बाद अपना डाटा अवश्य ही चेक कर लें कि आपका द्वारा किया गया प्रशिक्षण 100% पूर्ण हो गया है या नहीं. इसके लिए हम आपको नीचे लिंक दे रहें जिस पर क्लिक करके आप सम्बंधित माड्यूल की रिपोर्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं-
निष्ठा डैशबोर्ड उत्तर प्रदेश पर अपने प्रशिक्षण की रिपोर्ट चेक करने के लिए सबसे पहले नीचे जो लिंक दिए गए हैं उन्हें हम संबंधित मोड्यूल पर क्लिक करेंगे, उसके बाद जब ओपन हो जाएगा तो District टैब पर क्लिक करेंगे और अपने जनपद को चुनेंगे इसके बाद Block Nane टैब पर क्लिक करेंगे और अपने संबंधित ब्लाक को चुन लेंगे तत्पश्चात School Name टैब पर क्लिक करेंगे और अपने विद्यालय को चुनेंगे जैसे ही हम अपने विद्यालय को सेलेक्ट करेंगे हमारा नाम प्रशिक्षण लिस्ट में होगा जिसके आगे 100 लिखा हुआ होगा 100 का मतलब है कि प्रशिक्षण हमारा पूर्ण हो चुका है।