69000 भर्ती:- पिछड़ा वर्ग आयोग में सुनवाई के बाद जल्द जारी होगी सूची



69000 भर्ती:- पिछड़ा वर्ग आयोग में सुनवाई के बाद जल्द जारी होगी सूची

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 31661 पदें की शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन लिस्ट अब जल्द आने के संकेत मिल रहे हैं। 


01 अक्टूबर को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में दिन भर सुनवाई चली। वहां पर 69000 पदों पर चयन के लिए 67867 के जिला आवंटन पर याचियों की दलीलों पर अफसरों से जवाब तलब किया गया। याचियों को सभी बिंदुओं का प्रत्यावेदन परिषद में देने को कहा इसका जवाब दाखिल करने को कहा गया।

 परिषदीय स्कूलों के लिए 69000 भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को आदेश दिया था कि 37339 पदों को छोड़कर चयन करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने 31661 पदें पर नियुक्ति करने का आदेश दिया। शासन ने भी इस संबंध में आदेश कर दिया है और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने चयन तेज करने को कहा है इस बीच प्रकरण राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में भी लंबित रहा है इसलिए जिला आवंटन सूची नहीं हो सकी थी। गुरुवार को आयोग में सुनवाई हो गई है। अब परिषद के अफसरों के लौटने पर जिला आवंटन सूची जारी हो सकती है। इसके साथ काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी निर्गत किया जा सकता है। हालांकि परिषद के अफसर इस संबंध में कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।