69000 शिक्षक भर्ती संसोधन मुद्दा:- आज कोर्ट में हुई सुनवाई का सार



आज 69000 संसोधन मुद्दे पर कोर्ट नम्बर 16 में राजन राय की बेंच में श्वेता सक्सेना का केस लगा हुआ था जिसमे अहम सुनवाई हुई और बड़ी जीत हासिल हुई ।श्वेता मिश्र द्वारा आवेदन करते समय त्रुटिवश ज्यादा मार्क्स भर गए थे जिस पर याची पक्ष के दीपक सर के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अर्चना सिंह के जजमेंट को रखा गया और कोर्ट ने इस मुद्दे पर अहम आदेश दिया कि याची को उसके वास्तविक मार्क्स के आधार पर जिला आवंटन किया जाए ज्यादा नम्बर भरने की वजह से उसे बाहर नही किया जा सकता ✌✌
सरकार की तरफ से सरकारी वकील रणविजय सिंह और अजय कुमार ने सरकार का पक्ष रखा था।
शेष जानकारी ऑर्डर आने के बाद।