सुप्रीमकोर्ट की 28 अक्टूबर 2020 काज लिस्ट जारी....69000 शिक्षक भर्ती अवशेष अभ्यर्थियों ने बनाई रणनीति


28 अक्टूबर 2020 काजलिस्ट जारी....

#जस्टिस_उदय_उमेश_ललित_जी_कोर्ट_नंबर_04_में_बैठेंगे

#जस्टिस_शांतनु_जी__कोर्ट_नंबर_10_में......

दोनों लोग अभी भी फिलहाल अलग अलग बैठे रहे.. जैसे ही इनकी बेंच असेंबल होती है आदेश आने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।

बस सकारत्मक बात यह है कि छुट्टी पर चल रहे शांतनु सर लगातार बैठ रहे है और क्रिमिनल केस ज्यादातर देख रहे है।

®#विशेष:- जस्टिस शांतनु जी द्वारा 17 जुलाई 2020 के बाद अभी तक कोई भी आदेश पारित नहीं किया गया है...जैसे ही उनके द्वारा सुने गए केस के आदेश आने शुरू होंगे अपना आदेश भी आ जाएगा ऐसी उम्मीद और महाकाल से प्रार्थना है।

®- जस्टिस उदय उमेश ललित जी द्वारा 24 जुलाई के बाद आज तक 5 आदेश पारित किए गए जिसमें त्रिपुरा शिक्षक मामला Diary Number 1298 / 2020 भी शामिल है... इन 5 आदेश में जिस जज के साथ मुकदमा सुना गया है उसके बेंच बनते ही आदेश आया है।
अपने लिए भी यही उम्मीद कर सकते है बेंच जल्द बने या आदेश जल्द से जल्द लिख कर 10 मिनट के लिए बेच असेंबल कर आदेश पारित कर दिया जाए जिससे हम सब अवसाद से बाहर आ पाए।

कोर्ट 26 अक्टूबर को पुनः खुल रहा है,उस दिन प्रयास किया जाएगा एप्लिकेशन का

आप लोग 26,27,28 को तैयार रहे अपने प्रयास के लिए किसी भी दिन आवाहन हो सकता है☝

आप सभी चयनित साथी भी साथ दें मित्र । आपकी खुशियों में हम सब भी खुश हैं तो आप सब भी हम सभी के संघर्ष में साथ दे और हमारे प्रयासों को मजबूती प्रदान करें ।।🙏🙏



🔥37339🔥