Primary Ka Master:- स्कूल सुरक्षा नीति 2016 पर आपदा प्रबंधन दिशा निर्देशों को विद्यालयों में लागू किये जाने की प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में
स्कूल सुरक्षा नीति 2016 पर आपदा प्रबंधन दिशा निर्देशों को विद्यालयों में लागू किये जाने की प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में
उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष 31277 सहायक अध्यापकों की तैनाती शासनादेश दिनांक 21.10.2020, अध्यापक तैनाती नियमावली- 2008 (अद्यतन संशोधित 2010) व तदविषयक निर्गत शासनादेश तथा परिषद के पत्र दिनांक 22.10.2020 में दिये गये निर्देशानुसार सम्पादित करने के संबंध में
(संशोधित) वित्तीय वर्ष 2020-21 में परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गरीबी रेखा के ऊपर (नान बी0पी0एल0) के केवल छात्र, अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क यूुनीफार्म वितरण हेतु छात्र संख्या एवं आवश्कय धनराशि की मांग उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
बेसिक शिक्षकों से रंगदारी मांगने का मामला आया सामने वो भी RTI से मांगी गई जानकारी के बदले, देखें पूरा मामला वीडियो में
बेसिक शिक्षकों से रंगदारी मांगने का मामला आया सामने वो भी RTI से मांगी गई जानकारी के बदले, देखें पूरा मामला
नियुक्ति पत्र का प्रारूप------------- 31277 चयन/नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों हेतु नियुक्ति पत्र का प्रारूप जारी
नियुक्ति पत्र का प्रारूप------------- 31277 चयन/नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों हेतु नियुक्ति पत्र का प्रारूप जारी
परिषदीय विद्यालयों सहायतित के आधार कार्ड धारक छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड पर अंकित नाम, पिता/माता का नाम, पता और जन्मतिथि के विवरण के आधार पर ग्रीष्मावकाश के लिये मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत खाद्यान्न और कनवर्जन कास्ट की प्रतिपूर्ति हेतु फीड किये जाने वाले DCF पर अक्षरशः त्रुटिरहित विवरण अंकित किया जाना एवं अभिभावक का सहमति-पत्र प्राप्त किया जाना।
दिनांक 14.10.2020 को अपराहन से 03:00 बजे से 04:00 बजे तक अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित प्री-मैट्रिक, पौस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन क्रियान्वयन हेतु KYC की आवश्यकता सम्बन्धित निर्देशों की वीसी के मा यम से समीक्षा किये जाने के सम्बन्ध में।
शिक्षामित्र मानदेय(माह सितम्बर, 2020) की धनराशि के प्रेषण के सम्बन्ध में आदेश जारी
शिक्षामित्र मानदेय(माह सितम्बर, 2020) की धनराशि के प्रेषण के सम्बन्ध में।
परिषदीय विद्यालयों तथा सहायतित विद्यालयों के आधारकार्ड धारक छात्र-छात्रों के आधार कार्ड पर अंकित नाम पिता/माता का नाम और जन्मतिथि के विवरण के आधार पर ग्रीष्मावकाश के लिए मध्यान भोजन अंतर्गत खाद्यान और कन्वर्शन कॉस्ट की प्रतिपूर्ति हेतु फीड किये जाने वाले dcf पर अक्छरशा त्रुटिरहीत विवरण अंकित किया जाना एवं अभिभावक का सहमति पत्र प्राप्त किया जाना
परिषदीय विद्यालयों तथा सहायतित विद्यालयों के आधार कार्डधारक छात्र छात्राओं के आधार कार्ड पर अंकित नाम, पिता/माता का नाम पता और जन्मतिथि के विवरण के आधार पर ग्रीष्मावकाश के लिये मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत खाद्यान्न और कनवर्जन कास्ट की प्रतिपूर्ति हेतु फीड किये जाने वाले DCF पर अक्षरशः त्रुटिरहित विवरण अंकित किया जाना एवं अभिभावक का सहमति-पत्र प्राप्त किया जाना।
Primary Ka Master:- दिनाँक 05-11 अक्टूबर सड़क सुरक्षा सप्ताह बनाये जाने का आदेश, साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा एवं शपथ का प्रारूप देखें
दिनाँक 05-11 अक्टूबर सड़क सुरक्षा सप्ताह बनाये जाने का आदेश, साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा एवं शपथ का प्रारूप देखें
Subscribe to:
Posts (Atom)