*गाइड लाइन का अनुपालन न करने पर आक्रोश, रोस्टर के अनुसार उपस्थिति एवं निरीक्षण में कार्यवाही न करने की मांग* *प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन* शाहजहाँपुर। केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड 19 के संबंध में अनलाक गाइड लाइन का बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अनुपालन न करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन मुख्य सचिव को सम्बोधित अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी को दिया साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये माँग पत्र में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सतर्कता वरतने के निर्देश दिए गये हैं। जनपद के सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक विभाग के आदेशानुसार सभी कार्य पूर्ण कर रहे हैं। संक्रमण से बचाव हेतु विद्यालय में उपस्थित रोस्टर के अनुसार करने हेतु आदेश किया जाये और अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यों को महत्व दिया जाये शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही न की जाये। संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया आदेश के बावजूद भी शिक्षकों को विद्यालय बुलाया जा रहा हैं। जिस कारण संक्रमण काल में लगातार विद्यालय जाने के कारण सैकड़ों शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गये हैं वही कुछ शिक्षकों की इस महामारी से मृत्यु भी हो चुकी हैं लेकिन मृत्यु होने के बावजूद मृतक परिवार को कोरोना से सम्बन्धित बीमा की धनराशि भी नहीं दी गई हैं।